The number of corona patients in the country is continuously increasing. In the last 24 hours, the highest number of patients of Corona has been reported so far, according to the data released by the Ministry of Health on Thursday, the highest number of infections in the country is 69,652. With this, the number of people infected with corona in India has crossed the 28 lakh mark. The total number of infected in India has increased to 28,36,925. At the same time, 977 people have died in the last 25 hours. The total death toll has risen to 53,866. It is a matter of relief that the recovery rate in India is getting better and so far about 21 lakh patients have recovered and reached home.
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं, गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण के सबसे ज्यादा 69,652 है. इसी के साथ भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 28 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. भारत में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,36,925 हो गई है. वहीं पिछले 25 घंटे में 977 लोगों की मौत हुई है. कुल मृतकों की संख्या 53,866 हो गई है. राहत की बात ये है कि भारत में रिकवरी रेट बेहतर हो रहा है और अभी तक करीब 21 लाख मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं..
#Coronavirus #Covid19